VDO भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा बनी परेशानी, लापरवाही के चलते बसों में भीड़

By: Ankur Mon, 27 Dec 2021 12:25:54

VDO भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा बनी परेशानी, लापरवाही के चलते बसों में भीड़

आज राजस्थान के 25 जिलों में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा शुरू हुई हैं जिसमें 14.92 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा शुरू की हैं। लेकिन यह सुविधा अब परेशानी का कारण बन रही हैं क्योंकि इस कड़कड़ाती ठंड में अव्यवस्था के चलते कुछ अभ्यर्थी निर्धारित वक्त तक परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। वहीं कुछ ने आखरी वक्त में मजबूरन निजी बसों में सफर कर परीक्षा केंद्र पहुंचने की कोशिश की।

रविवार को घंटो तक जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर छात्र बसों का इंतजार करते नजर आए। लेकिन बसों की किल्लत की वजह से जहां परीक्षा देने जा रहे युवाओं को बस में जगह नहीं मिल पाई। वहीं जिन अभियर्थियों को जगह मिली, उन्हें जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ा।

रोडवेज की बसों में निशुल्क परिवहन की सुविधा के बाद बड़ी संख्या में छात्र निशुल्क यात्रा करना चाहते हैं। इस वजह से 52 सीटर बसों में 100 से ज्यादा छात्र बैठ गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई, लेकिन जब छात्र बस के अंदर नहीं बैठ पाए तो कुछ ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठ गए। इन्हें रोकने के लिए न तो रोडवेज प्रबंधन आगे आया और न ही पुलिस प्रशासन। ऐसे में मुफ्त यात्रा की सौगात छात्रों की जान का खतरा बनती नजर आ रही है।

ये भी पढ़े :

# धोनी के संन्यास को लेकर शास्त्री ने किया यह खुलासा, कोहली से कप्तानी छीने जाने पर भी तोड़ी चुप्पी

# एशेज पर कोरोना का साया, इंग्लैंड खेमे में पाए गए 4 पॉजिटिव, मार्कस हैरिस ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

# घर पर ही बनाए ग्रेवी वाले आलू कोफ्ता, पराठे या नान के साथ लें इसका स्वाद #Recipe

# महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरु कालीचरण, NCP नेता नवाब मलिक ने कहा - 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं'

# फार्म हाउस में जहरीले सांप ने 3 बार काटा, 6 घंटे अस्पताल में रहना पड़ा, भाईजान ने खुद बताई पूरी घटना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com